राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर को :- दानिश गुप्ता

August 29, 2023 48 0 0


कैथल, 29 अगस्त, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप गर्ग की देखरेख में 9 सितंबर 2023 (शनिवार) को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप गर्ग,  अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश संगीता राय सचदेव, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय देवन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन)मानविका यादव, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) कैथल अश्वनी गुप्ता, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) गुहला डिविजन सचिन यादव में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत उपरोक्त अदालतों में लंबित मुकदमों में मोटर वाहन और परिवारिक झगड़ों के अतिरिक्त अन्य मामलें शामिल हैं। यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस / विवाद का निपटारा लोक अदालत के माध्यम करवाना चाहता है तो वह संबधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कैथल में संपर्क कर सकता है। संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। राज्य का उत्तर दायित्व है कि सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नंबर 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं।


Categories: ambala, chandigarh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!