कैथल 02 जुलाई, एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार महिला विरुद्ध अपराधियों पर जिला पुलिस द्वारा ऐसे आरोपियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही थाना पूंडरी के अंतर्गत एक गांव में एक घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास करने व नाकाम होने पर चोट पहुंचा कर घायल करने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई जय भगवान की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना पूंडरी के अंतर्गत एक व्यक्ति की शिकायत अनुसार 6 मई 2023 को वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ अपने घर पर सो रहा था। रात को उसकी लड़की के रोने की आवाज सुनकर जब वह उठा तो देखा कि उनके गांव का ही कुलदीप उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की जोर जबरदस्ती कर रहा था तथा मारपीट कर रहा था। उसको आता देखकर कुलदीप उनको जान से मारने की धमकी देते हुए दीवार कूद कर भाग गया। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी कुलदीप को काबू करके पूछताछ उपरांत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply