युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ तथा युवती की चाचा के साथ मारपीट करने के मामले की जांच थाना सदर पुलिस की लेडी एएसआई बबीता द्वारा करते हुए आरोपी धर्मपाल, चरणदास, अमित, अमल, रामपाल तथा अमन को गिरफ्तार कर लिया गया। 4 जून को आरोपी अमित मौका देखकर उसके घर घुसा तथा उसके साथ छेडखानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान उसके चाचा कृष्ण तथा उसके चाचा के लडके ने अमित को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया। अमित को छुड़ाने के लिए आए उसके परिवार से चरणा, रामपाल, सुनिता, अमिता, तोशी, मनीषा, धर्मपाल, अजीत ने दरवाजा तोड़कर अमित को भगा दिया तथा अजीत ने उसका चाचा के सिर में लठ मारा। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply