कैथल, 5 अगस्त:- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चलाए गए मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लघु सचिवालय परिसर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली लघु सचिवालय से शुरू होकर करनाल मार्ग पर पेहवा चौक होते हुए वापिस लघु सचिवालय में सम्पन्न हुई। इस रैली में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटा-बेटी एक समान आदि के नारे लगाते हुए महिलाएं व लड़कियों ने आम जन को बेटी बचाने का संदेश दिया। सीडीपीओ कमलेश गर्ग ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। हम सभी को बेटों की तरह बेटियों पर भी गर्व होना चाहिए। बेटियों को बराबर का सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने चाहिए। वर्तमान समय में बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शिक्षा, चिकित्सा, खेल आदि क्षेत्रों के साथ-साथ बेटियां सैन्य सेवाओं में आगे आ रही है। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ हरियाणा की पावन धरा से हुआ था, जिसके सकारात्मक परिणाम भी पूरे प्रदेश में सामने आए हैं और लिंगानुपात में अपेक्षाकृत वृद्घि हुई है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न क्रियाकलाप जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर सीडीपीओ गुरजीत कौर, सुमन मधु आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply