मुख्यालय पर उपस्थित रहे अधिकारी व कर्मचारी, बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय न छोड़े :- डीसी जगदीश शर्मा
July 13, 2023 49
0 0
कैथल, 13 जुलाई, डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि जिला कैथल में पिछले दिनों से बारिश होने के कारण एवं घग्गर नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। अगर किसी मजबूरी के कारण बाहर जाना है तो उसकी अनुमति पूर्व में लेना जरूरी है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मूलभूत सुविधाएं जैसे कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, यातायात व सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि जनता को उपलब्ध करवाना भी प्रशासन की जिम्मेवारी हो जाती है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना भी आवश्यक हो जाता है। सरकार द्वारा भी विभिन्न प्रकार की सूचनाएं शीघ्र अति शीघ्र भेजने बारे निर्देश प्राप्त होते रहते हैं। इसलिए सभी मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करेंगे।
Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply