कैथल, 11 फरवरी ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना से संबंधित पोर्टल में हुए बदलाव के कारण जुलाई व अगस्त 2022 में बंद रहा है। इस कारण जिन प्रार्थियों का मई व जून 2022 में विवाह किया गया था तथा जिनके आवेदन करने की समय अवधि जुलाई व अगस्त 2022 में समाप्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले आवेदक शादी से पहले दो माह और शादी के बाद तीन माह तक आवेदन कर सकता था, उन आवेदकों को महानिदेशक की अनुमति अनुसार आगामी 2 माह तक (फरवरी और मार्च) आवेदन करने की छूट प्रदान की है। जिन आवेदकों ने अपनी लड़की का विवाह मई व जून 2022 में किया था, वो अपना आवेदन फरवरी व मार्च माह तक कर सकते हैं। आवेदक केवल शादी रजिस्ट्रेशन उपरांत ही अपना आवेदन विभागीय वैबसाईट शादी डॉट ईदिशा डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकते हैं। इसके पश्चात आवेदकों को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी।
Leave a Reply