CM

मुख्यमंत्री ने चौकीदारों को दिया नायाब तोहफा, अब इतना मिलेगा मानदेय व वर्दी भत्ता

August 31, 2023 180 0 0


कैथल (रमन), हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्रामीण चौकीदारों को नायाब तोहफा देते हुए कई अहम घोषणा की है। अब चौकीदारों को 11000 रुपए मानदेय व शेयर  4000 हजार रुपए वर्दी भत्ता एवं हर 5 साल के बाद साईकिल मिलेगी। इसके अलावा चौकीदारों को 1000 रुपए लाठी एवं बैट्री के लिए सालाना मिलेंगे।  मुख्यमंत्री आज यहां राजनीतिक सलाहाकार  कृष्ण बेदी के नेतृत्व में कैथल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, करनाल सहित राज्य भर से आए ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, महानिदेशक विकास एवं पंचायत  डी के बेहरा, बीडीपीओ मुख्यालय श्री दलजीत सिंह, विनस भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है और सभी सफाई कर्मचारी एवं अन्य वर्करों का मानदेय हर माह समय पर मिलना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्वतः ही नवीनतम आंकड़े मिल रहे है। पीपीपी से बीपीएल राशन कार्ड बनाने, वृद्धावस्था पैंशन, आयुषमान भारत योजना के कार्ड बनाने जैसे कार्य भी किया जा रहा है। इस योजना का ग्रामीणों को सीधा लाभ मिला रहा है और नागरिकों में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार गांव की ईकाई में अहम कड़ी होता है। चौकीदार से जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के अलावा अब शादी पंजीकरण कार्य में भी पूर्ण सहयोग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि मृत्यु पंजीकरण की राशि 300 रुपए की बजाय 400 रुपए हर माह मिलेगी। उन्होंने कहा कि चौकीदारों के मानदेय के लिए ऑनलाईन व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए चौकीदार ग्राम सचिवालय एवं पंचायत घर में ऑनलाईन बटन दबाकर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करेंगे ताकि उन्हें मानदेय हर माह समय पर मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौकीदारों को बढा हुआ मानदेय अक्तुबर 2023 से लागू होगा और नवम्बर माह के मानदेय में मिलेगा। इस पर चौकीदार संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण चौकीदारों के लिए कई घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 से 45 वर्ष की आयु में किसी भी बीपीए परिवार के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो सरकार की ओर से उसे 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता निशुल्क प्रदान की जा रही है। इसके अलावा 45 से 60 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों को अचानक मृत्यु पर 3 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चौकीदारों को भी आकस्मिक मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए की राशि का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.80 लाख रुपए की आय वाले परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 लाख रुपए तक की आमदनी वाले परिवारों से 125 रुपए की राशि हर माह लेकर 5 लाख रुपए तक का दयालु योजना में स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चौकीदारों को आगंनवाडी कार्यकताओं की तर्ज पर सेवानिवृति के दौरान एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा चौकीदारों को ईपीएफ योजना के तहत 12 प्रतिशत स्वंय वहन करना होता है और 12 प्रतिशत हिस्सा सरकार की ओर से जमा करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गांव नगर निगम में आ जाते हैं उनके ग्रामीण चौकीदारों को योग्यता अनुसार अन्य पदों पर समायोजित किया जाएगा। यह निर्णय चौकीदारों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। ग्रामीण चौकीदार नगर निगम में उनकी योग्यता अनुसार पदों पर समायोजित किए जाएगें। इसके अलावा मृत्यु रजिस्ट्रेशन में मिलने वाली राशि 300 से बढाकर 400 रुपए कर दी गई है। इसके लिए ग्रामीण चौकीदार कोमन सर्विस सेंटर पोटल पर अपलोड करवाएं। यह राशि उन्हें हर माह प्रदान की जाएगी। 


Tags: #cm haryana, #manohar lal khattar cm Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!