मारपीट करके हत्या का प्रयास करने के मामले में आरोपी गिरफ्तारः-

March 15, 2023 49 0 0


पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर लाठी गंडासी से जान से मारने की नीयत से हमला करके घायल करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी शुगर मिल कालोनी कैथल निवासी शुभम उर्फ पोपल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि कुलतारण गांव के रहने वाले प्रेमचंद द्वारा थाना में दी गई शिकायत अनुसार उसकी डायोड खेडी के ओमप्रकाश के साथ जानकारी है तथा आपस में आना जाना है। वर्ष 2021 में ओमप्रकाश के परिवार का उसके गांव के ही रतन सिंह के परिवार का बाडा (प्लाट) को लेकर लडाई झगडा हुआ था जिसमें रतन सिंह की मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर दोनो पक्षों में तनातनी चली हुई है। शिकायतकर्ता अनुसार 2 मार्च को जब वह ओमप्रकाश के साथ एक बाइक पर कैथल से कुलतारण गांव जा रहे थे को समय करीब 2 बजे दोपहर को कुलतारण गांव के हाईवे वाले अड्डे के पास पहुंचे तो हमारी बाइक को पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मारीजो टक्कर लगते ही हम बाइक सहित गिर गए। शिकायतकर्ता अनुसार उस गाड़ी से मनीषअमन दोनो निवासी ड्योड खेडी व तीन अज्ञात नौजवान लडके उतरेजिनके हाथों में गंडासी डंडे थे। जो उपरोक्त सभी ने ओमप्रकाश पर हमला करके उसके घायल कर दिया और उपरोक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौका से फरार हो गए। जिस पर थाना सदर में हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस के सुपुर्द की गई थी। मामले में पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। पूछताछ दौरान आरोपी शुभम ने वारदात में शामिल होना कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से एक डंडा बरामद किया गया। पूछताछ उपरांत आरोपी शुभम उपरोक्त बुधवार को न्यायालय में पेश किया गयाजहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!