कैथल, 31 अगस्त ( ) मारपीट करके युवक को जहरीला पदार्थ पिलाने के मामले की जांच थाना तितरम पुलिस के एएसआई विक्रम कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी प्योदा निवासी नवीन उर्फ जुंडी को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव प्यौदा निवासी सोनू की शिकायत अनुसार उसके भाई मोनु ने टी प्वाइंट प्योदा कट के पास हाईवे पे चाय की दुकान कर रखी है। 6 अगस्त रात साढ़े 8 बजे वह और उसका भाई संदीप व मोनु दुकान पर थे। उसी समय कपिल, रोहित, काला बाइक पर आए और किलकारी मारने लगे। उसके भाई संदीप ने समझाकर भेज दिया। 10 मिनट बाद कपिल, रोहित, काला, गोलू, सुमित, अमित, झंडी व 3-4 लड़के आए। आरोपियों ने उसके भाई संदीप को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उसने भाई को अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में संदीप ने बताया कि आरोपियों ने उसके मुंह में जहरीला पदार्थ डाला था। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया था। पीड़ित संदीप की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उक्त मामले में 4 आरोपी पहले ही पकडे जा चुका है। आरोपी नवीन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा व बाइक बरामद की गई। आरोपी वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply