माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ईश्वर मालवाल का प्रजापति समाज ने किया जोरदार स्वागत

July 6, 2023 70 0 0


कैथल, 6 जुलाई, डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने माटी कला बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माटी कला बोर्ड के गठन से प्रजापति समाज को काफी मान सम्मान मिला है। अब प्रजापति समाज को अपनी बात रखने में और अधिक सुविधा होगी। बोर्ड के गठन से लुप्त हो रही माटी कला की संस्कृति को जीवंत रखने में पूरा सहयोग मिलेगा। समाज के पिछड़ेपन को दूर करने में और समाज कोे आगे लेकर आने में काफी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के एक आम कार्यकर्ता को इस पर पर नियुक्त कर कार्यकर्ता का मान सम्मान बढ़ाया है। प्रजापति समाज मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभारी रहेगा।

          माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ईश्वर मालवाल का तितरम मोड स्थित कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रजापति समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रजापति समाज को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि माटी कला बोर्ड के गठन पर डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रजापति, शमशेर सैनी, सुरेंद्र जांगड़ा, नरेंद्र प्रजापति राजोन्द, काला प्रजापति, संदीप पाडला, अनिल प्रजापति बात्ता, राजेंद्र कुमार, भरत सिंह, गुरचरण सिंह, पवन प्रजापति, सोमदत्त प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
03:30