कैथल, 31 अगस्त ( )कैथल बस स्टैंड पर महिला के गले से सोने की चैन झपटने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई नरेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी फरीदाबाद निवासी रोहित को अंबाला रोड बाईपास कैथल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। असंध जिला करनाल निवासी महिला पूजा की शिकायत अनुसार 30 अगस्त को वह बस अड्डा कैथल पर चीका वाली बस में चढ़ रही थी। उसी समय उपरोक्त आरोपी द्वारा उसके द्वारा पहनी हुई सोने की चैन को तोडने के लिए झपटी मारी गई। जिसके तुरंत अन्य सवारियों की सहायता से काबू कर लिया गया था, जो बाद में फरार हो गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply