मणिपुर कांड के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग को लेकर बसपा जिला कैथल की इकाई ने सौंपा ज्ञापन

July 28, 2023 45 0 0


कैथल, 28 जुलाई : मणिपुर में महिलाओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में तथा आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के हाईकमान के निर्देशानुसार शुक्रवार को बसपा इकाई जिला कैथल ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रभारी कैथल डॉ मनोज ग्रोवर एवं जिला अध्यक्ष दलवीर भान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। डॉ मनोज ग्रोवर ने कहा कि मणिपुर राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो चुकी है, लेकिन फिर भी केंद्र सरकार चुपचाप बैठकर तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा के कारण सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है तथा हजारों लोग विस्थापित हुए है। यही नहीं करोड़ों रूपयों की संपत्ति नष्ट हो चुकी है, जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। इन सबसे भयावक व दिल दहला देने वाली घटना महिलाओं के साथ हुई, जहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया तथा उनके साथ बलात्कार किया गया।
जिला अध्यक्ष श्री दलबीर भान ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी केंद्र सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नही उठा रही। जिसके चलते देशवासियों में रोष है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि इस मामले में जल्द से जल्द संज्ञान ले तथा महिलाओं के साथ अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कैलरम, कैथल हल्का अध्यक्ष सुभाष कैंथल नरेश राडा तरसेम बामनीवाला विनोद खानपुर होसियारा जाखोली अध्यक्ष कलायत ओमप्रकाश काकोत पाला राम दहिया रोहताश कैलरम परमानंद सुभाष खानपुर प्रताप ठेकदार बलकार साकरा सुनील कुमार बलबेड़ा एक्सया हरिगढ़किन्न् सतबीर बलबेड़ा समशेर चीका आदि मौजूद रहे


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!