भाजपा जजपा सरकार में युवाओं का भविष्य अंधकारमय : रणदीप सुरजेवाला

August 12, 2023 139 0 0


कैथल, 12 अगस्त(अजय धानियां) कैथल में युवा कांग्रेस के पूर्व हल्का उपाध्यक्ष हरबंश भूरिया व युवा साथियों द्वारा युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे। रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा जजपा सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के मामले में एक नंबर पर है। हरियाणा में एक ऐसी निक्कमी व नाकारा सरकार चल रही है जो 43 पेपर बेच चुकी है। 43 पेपरों की बोली मंडियों में लगा चुकी है। युवाओं के भविष्य से धोखा करके उनके हकों को मार रही है। बोर्ड में बैठे भाजपा के नुमाइंदे और चेयरमैन लाखों की रिश्वत लेकर चोर दरवाजे से बच्चों के भविष्य को बेच रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि HSSC मतलब हेराफेरी एवं सांठगांठ सर्विस कमीशन और HPSC मतलब हेरा फेरी सर्विस कमीशन बन चुका है। खट्टर सरकार द्वारा कट-कॉपी-पेस्ट’ की तकनीक अब “पेपर लीक” करने का नया हथियार बन चुका है। तभी तो HCS में सफल प्रयोग के बाद CET में 41 प्रश्न रिपीट करके घालमेल कर दिया गया है। ग्रुप 56 के पेपर में क़रीब 50 ग़लतियों ने पूरी प्रक्रिया का मज़ाक़ बना दिया है।उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को हम लगातार सावधान करते रहे हैं। लगातार हो रहे भर्ती घोटाले ये साबित करते हैं कि खट्टर सरकार की सरपरस्ती में “व्यापम’ हरियाणा में भी आ गया है व भाजपा-जजपा सरकार में यह “भर्ती घोटाले का हरयापम” बन गया है। आज प्रदेश के युवा उसी ‘हरयापम’ को भुगत रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में युवाओं की आवाज बनकर तन-मन से साथ खड़ी है। CET के इस घोटाले से पीड़ित 3,59,000 अभ्यर्थी अगर एकजुट होकर इस घोटाले के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर लें तो ये नौकरियों के दलाल सलाखों के पीछे होंगे। सुरजेवाला ने कहा कि जब हमने इस विषय पर आवाज उठाई तो खट्टर साहेब कहते हैं कि पेपरों की सेटिंग वो नहीं करते। हरियाणा का दुर्भाग्य है कि ऐसा नाकारा सीएम मिला जिनकी नाक के नीचे पेपर लीक और पेपर बेच दिए जाते हैं और वनिस जिम्मेदारी से भाग जाते हैं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का शासन आते ही युवाओं के लिए नए आयाम और रोजगार के नए साधन सुनिश्चित किए जाएंगे। सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में नौकरियों को लेकर एक सटीक प्रक्रिया शुरू की जाएगी। युवा संकल्प कार्यक्रम में सैंकड़ों युवाओं ने भाजपा पार्टी को अलविदा कहकर रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की। लक्की मेहता, दीपक हाबड़ी, शलब मेहता, रविकांत शर्मा, राकेश धीमान, दीपक धींगड़ा, सुमित मेहता, मुकेश सैनी, मोहित सेतिया, नवनीत मदान, जतिन अरोड़ा, अनूप शर्मा, विपिन धींगड़ा, सन्नी सचदेवा औररजत सहोत्रा, संटी मचल, सरवर मचल, गगन कुमार, बलबीर, हिमांशु लोट, बादल, साहिल शर्मा, सागर लोट, तेजस्वी वैद, कुलविंदर सैनी, रमन गोयल, सुनील भट्ट, गुलशन मचल ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाईन की। इस अवसर पर रविकान्त रंगा, सुरेंद्र ढुल, आशीष लाम्बा, दीक्षित गर्ग, सतीश चहल, परवीन नैन, सुरेंद्र कुराड़, काला बेरवाल, राहुल पाल, दीक्षित बजरंगी, ध्रुव ढुल, नवनीत ढुल, उमेश बूरा, करन कालड़ा, सुरेश नौच, विवेक बेरवाल, भूपेंद्र राणा, टिंकू ढुल, संजीव ग्रोवर, राकेश ग्रोवर, नरेश पाडला,संजय पाडला, बलदेव पाडला, बलिंद्र शर्मा, मक्खन मलिक सहित अन्य युवा साथी मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!