कैथल, 27 फरवरी ( )एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि सभी बैंकर्स जरूरतमंदों का समय पर लोन उपलब्ध करवाएं। लोन के लिए आवेदनों पर बैंकर्स गंभीरता से कार्य करें। लंबित फाईलो का भी समय पर निपटान करें। कोई भी इस कार्य में लापरवाही ना बरतें। यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए एलडीएम को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर बैंक के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एक ऐसी योजना है, जिसके तहत गरीब परिवारों का उत्थान किया जा रहा है। जरूरतमंदों को लोन समय पर उपलब्ध करवाएं। यही नहीं बैंक में आने वाले सभी नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। जिला प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर बैठक के माध्यम से स्कीमों का रिव्यू किया जाता है। एडीसी ने कृषि क्षेत्र, एमएसएमई, प्राथमिक क्षेत्र में दिए जाने वाले लोन की भी समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण की प्रगति, रिकवरी, प्रधानमंत्री जनधन योजना ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्टैंड अप इंडिया, सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्व निधि स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में पूर्ण समीक्षा की। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक व एटीएम में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था हो। इस मौके पर एलडीएम एसके नंदा, विशाल वर्मा, कुशल दीप, धर्मेंद्र कथुरिया के अलावा अन्य बैंकर्स मौजूद रहे।
Leave a Reply