बारिश बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला पुलिस मुस्तैद

July 11, 2023 58 0 0


प्रतिदिन हो रही बारिश को देखते हुए बाढ आने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में बाढ़ का पानी किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाए, इसके लिए एसपी अभिषेक जोरवाल ने सभी प्रयवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को जरुरी दिशा निर्देश देकर अलर्ट किया गया है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि अधिक बारिश के कारण गुहला चीका क्षेत्र से बहने वाली घग्घर नदी में जलस्तर काफी बढ गया है। जिसके मद्देनजर पुलिस द्वारा वहां पर कन्ट्रोल रुम स्थापित करके पुलिस जवानों को जरूरी यंत्रों के साथ तैनात किया गया है। जो पल पल की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे रहे है। इसके अलावा घग्गर नदी के आसपास के गावों के मौजिज व्यक्तियों को सतर्क व सचेत किया गया है। किसी को भी घग्गर नदी के आसपास भी नहीं जाने दिया जा रहा। पुलिस प्रशासन आमजन से अपील करता है कि अफवाहों पर ध्यान न दे तथा बाढ संबंधित किसी भी जानकारी की सत्यता जाने बिना सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से इसका प्रचार प्रसार न करे जिससे किसी भी प्रकार की भय की स्थिति पैदा न हो अन्यथा अफवाह फैलाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राकृतिक आपदा से निपटने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। क्षेत्र के संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ साथ थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों द्वारा घग्घर नदी बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग जारी है। पुलिस लगातार नदी में बाढ़ की स्थिति दौरान भी पुलिस द्वारा सुरक्षा के साथ सुरक्षित आवागमन जारी रखा हुआ है।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
13:31