कैथल (रमन), श्री श्याम सेवा समिति रजि. कैथल द्वारा 9 सितम्बर दिन शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला जाखौली अड्डा जींद रोड कैथल में मेंहदी मेरे श्याम की आयोजित कार्यक्रम में हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला की धर्मपत्नी सोनू मित्तल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और बाबा श्याम को मेहंदी लगाकर व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर सोनू मित्तल का समिति के पदाधिकारियों ने फूलों की माला डालकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में गौरव पाडला की धर्मपत्नी सोनू मित्तल ने कहा कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा की कृपा सदैव मानवता पर बनी रहे।
बाबा श्याम के नाम का जप करने से इंसान के सभी दुखों का नाश होता है और भगवान की कृपा का पात्र बनता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऋषि मुनियों की पावन भूमि है और ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां लोगों में धर्म व भगवान के प्रति आस्था बढ़़ती है और आपसी भाईचारा व सद्भाव की भावना कायम रहती है। मेंहदी रस्म कार्यक्रम में भजन कलाकारों बाबा की महिमा का गुणगान किया और श्रद्धालुगण बाबा के भजनों पर झूमते दिखाई दिए।
इस मौके पर समिति के चेयरमैन सचिन मित्तल, मुख्य प्रधान सेवक राहुल सिंगला, उपप्रधान विकास गोयल, महासचिव शुभम मित्तल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष विशाल गर्ग, सदस्य प्रमोद मित्तल, संजीव गर्ग, हिमांशु सिंगला, राजेश मंगला, मुकेश गर्ग आदि मौजूद थे।
Leave a Reply