बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मैडिकल टीमें निरंतर कर रही है लोगों के स्वास्थ्य की जांच

July 17, 2023 42 0 0


गुहला-चीका, 17 जुलाई (          ) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि गुहला क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्रों में मैडिकल टीम लगातार लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में निरंतर फोगिंग करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ खड़े पानी में मच्छरों व लारवा की रोकथाम के लिए काला तेल, टेमीफॉस दवाई डलवाई जा रही है।डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों तक जिला प्रशासन सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से निरंतर राहत सामग्री पहुंचा रहा है। जिस भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की मांग आती है तो उसे तुरंत पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग सजग होकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। अब तक 341 शिविर लगाकर 6 हजार 139 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है और उन्हें दवाईंया भी दी गई है। स्वास्थ्य के प्रति निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जहां जरूरत होती है, वहां ओआरएस के पैकेट भी दिए जा रहे हैं। अब तक करीब 1015 पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। डीसी ने कहा कि इस समय सभी के सांझे प्रयासों से प्रभावितों को विपदा की घड़ी से निकाला जा सकता है। चीका-पटियाला मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। गांव में निरंतर पेयजल टैंकरों व कैंपरों के माध्यम से भिजवाया जा रहा है। घग्घर का जल स्तर 23.4 फीट हो गया है। पानी का डिस्चार्ज लेवल 49 हजार 814 क्यूसिक चल रहा है। उम्मीद है कि थोड़े समय में घग्घर के खतरे के निशान 23 फीट से नीचे पानी का लेवल हो जाएगा। पानी का स्तर ज्यों ही ठीक होगा, कटों को बंद करने का कार्य सुचारू रूप से चल पडे़गा, जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को और राहत मिलेगी।


Categories: किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!