कैथल, 30 जनवरी : कैथल के बागवानी विभाग में आज सीएम फ्लाइंग की टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने विभाग के रिकॉर्ड की जांच की। कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। बागवानी विभाग की ओर से लोगों को दी जा रही योजनाओं के बारे में पूछताछ की।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों से योजनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पूरे हरियाणा में जांच की गई है। जांच के आधार पर पता लगाया जाएगा कि विभाग की ओर से लोगों को दी जा रही योजनाओं का लाभ, मशरूम की खेती के लिए किसानों को दी जा रही प्रोत्साहन राशि तथा जल संरक्षण को लेकर विभाग की ओर से जिस प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, उनका लाभ मिल रहा है या नहीं।
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पहले पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट तैयार करने के बाद लाभार्थियों से यह भी पूछा जाएगा कि उन्हें विभाग की ओर से संबंधित योजना का लाभ मिला है या नहीं। जिसके लिए उनका पंजीकरण किया गया है। अगर कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply