दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी बलदेव सिंह की शिकायत के अनुसार 21 जनवरी को वह अपने किसी निजी काम से तहसील गुहला गया हुआ था। वहां से उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस के एएसआई मनोज कुमार द्वारा करते हुए आरोपी शादीपुर निवासी गुरबक्श सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ दौरान आरोपी ने उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया तता आरोपी के कब्जे से उपरोक्त चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply