कैथल 18 जुलाई () थाना सिविल लाइन क्षेत्र से अलग अलग तारीखों में चोरी हुए 3 बाइक के मामले की जांच थाना सिविल लाईन पुलिस के एचसी रामेहर व एचसी सदींप व एचसी जगभान द्वारा करते हुए एक आरोपी अनुज उर्फ नोजा निवासी पाडला हाल निवासी शेरगढ़ को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। कैलरम निवासी राजेंद्र की शिकायत अनुसार 6 अप्रैल 2021 को दोपहर के समय उसकी बाइक को उसका भाई लेकर बिजली बोर्ड पेहवा चौक लेकर गया था,जहां से उसकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। दूसरे मामले में धौंस निवासी मेला राम की शिकायत अनुसार 5 फरवरी 2021 को सुबह वह अपनी बाइक लेकर मिनी सचिवालय में गया था, जहां से अज्ञात आरोपी उसकी बाइक चोरी करके ले गया था। प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे मामले में सौंथा निवासी बंटी की शिकायत अनुसार 9 मार्च 2023 को वह अपनी बाइक लेकर अम्बाला रोड पर स्थित मितल अस्पताल में गया था। जहां से अज्ञात आरोपी द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ली गई। जिस बारे थाना सिविल लाइन में अलग अलग 3 मामले दर्ज किए गए थे। आरोपी अनुज पहले ही एक अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उपरोक्त तीनों मामलों में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी अनुज को उक्त तीनों मामलों में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उक्त तीनों मामलों की बाइक सीआईए-1 पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है।
Leave a Reply