कैथल, 09 अगस्त () थाना सिविल लाइन क्षेत्र से एक बाइक चोरी करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी राममेहर की टीम द्वारा करते हुए जिला जींद के एक गांव निवासी एक 15 वर्षीय किशोर को पकड़ने के अतिरिक्त एक आरोपी मुनक जिला करनाल निवासी नितिश उर्फ बच्ची को गिरफ्तार कर लिया गया। जिला करनाल के गांव ब्याना निवासी अमन की शिकायत अनुसार वह 28 जून को उसकी बाइक को अंबाला रोड मित्तल होस्पिटल के बाहर पार्क करके किसी काम से गया था। जब वह वापिस आया तो उसकी बाइक नहीं मिली, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। मामले की बाइक पहले ही सीआईए पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है। पूछताछ दौरान आरोपी नितिश व किशोर ने मिल कर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply