कैथल / कलायत , 29 मई, डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि बरसात के सीजन से पहले सभी डे्रनों की साफ-सफाई हो जानी चाहिए। ग्योंग डे्रन को पूरी तरह से साफ करके पानी के बहाव को दुरूस्त किया जाए, ताकि बरसात के सीजन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जींद रोड पंप हाउस पर लगे दोनों जनरेटरों को अच्छी तरह चैक करवाकर उनकी सर्विस करवाई जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर यह जनरेटर ठीक प्रकार से काम कर सकें।
डीसी जगदीश शर्मा ने ग्योंग ड्रेन, अमीन ड्रेन, जींद रोड पंप हाउस, तितरम डे्रन, कलायत सिरसा ब्रांच पंप हाउस, बड़सिकरी में बाढ़ प्रबंधन हेतू पूर्व व चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि ग्योंग ड्रेन को साफ करने के लिए 4 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत है। बरसात से पूर्व ही इस ड्रेन को साफ किया जाए। इस व्यवस्था से जहां पानी का बहाव ठीक होगा, वहीं गंदगी से भी निजात मिलेगी। जींद रोड पर 345 एमएमडी के 6 पंप स्थापित हैं। इन सभी को समय-समय पर चैक किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर बरसात के पानी को अमीन डे्रन में डाला जा सके।
डीसी ने कहा कि तितरम ड्रेन की सफाई का कार्य चल रहा है। इस कार्य को भी समयबद्ध पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। कलायत के सिरसा ब्र्रांच पर बरसाती पानी की निकासी के लिए 7 पंप स्थापित हैं। पूंडरी ड्रेन से कलायत ड्रेन में पानी आता है और अधिक बरसात होने पर इन पंपों की सहायता से इसे सिरसा ब्रांच में डालने की व्यवस्था है। बड़सिकरी गांव के बाढ़ संभावित खेतों में 3 हजार फुट की भूमिगत पाईप लाईन डाली जा रही है, जिससे इन क्षेत्रों में पानी खड़ा होने पर उसे बड़सिकरी माईनर में डाला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन के लिए जिला में कुछ कार्य पहले से चल रहे हैं और कुछ नई परियोजनाएं भी चल रही हैं। बाढ़ के दृष्टिगत जिला वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता एमआर गर्ग, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, अरविंद रोहिला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply