फैमिली आईडी को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नहीं कर सकेंगे ये काम

August 5, 2023 228 0 0


कैथल ( रमन ), नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने अब नवीनतम घरेलू पहचान (PPP) बनाने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही, आदेश में कहा गया है कि अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग केवल फैमिली आईडी में आय, जाति और बैंक खाते की जांच करेगा

हरियाणा के भिवानी जिले में अब तक 3 लाख 17,000 हजार परिवारों की नई फैमिली आईडी (PPP) नहीं बनाई गई हैं। साथ ही, नागरिक संसाधन सूचना विभाग हर दिन परिवारों की पारिवारिक आईडी बनाने की मांग करता है, लेकिन विभाग अभी इस पर कोई ध्यान नहीं देता।1 महीने के अंदर लगभग १५०० से अधिक आवेदन विभाग में पहुंचे, जो अभी निदेशालय के आदेशों की वजह से लंबित हैं।

PPP पोर्टल से हटाया गया सदस्यों को रिमूव और ऐड करने का विकल्प आपको फैमिली आईडी से जुड़े हुए सदस्यों में कोई बदलाव नहीं करेगा. इसका मतलब यह है कि आप अभी फैमिली आईडी में किसी नए सदस्य को ऐड करवा या हटा नहीं पाएंगे। Family ID की जानकारी अपडेट की जा रही है। साथ ही, लोगों को अपनी पारिवारिक आईडी बनाने के लिए आसान केंद्र भी मिल रहे हैं। पोर्टल पर सिर्फ सदस्य जोड़ने और पुराने सदस्यों को हटाने का विकल्प है। वर्तमान में यह विकल्प सॉफ्टवेयर से हटा दिया गया है। वहीं कॉलेजों में एडमिशन भी चल रहा है। यही कारण है कि विद्यार्थी पारिवारिक आय से रोजाना विभाग में आते हैं।


Tags: haryana PPP, haryana PPP id me aaya naya update, haryana sarkar Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!