कैथल, 07 नवंबर ( ) मैन बाजार कैथल में फर्जी डेंटल क्लीनिक चलाने के मामले में थाना शहर पुलिस के पीएसआई सनेश की टीम द्वारा आरोपी तिलकराज उर्फ संजय निवासी प्रताप गेट कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यालय सिविल सर्जन कैथल के डॉक्टर नवराज सिंह की शिकायत अनुसार 6 नवंबर को उनकी टीम द्वारा मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम के साथ मिलकर अग्रवाल धर्मशाला कैथल के पास स्थित संजय डेंटल लेब पर रेड की गई। जहां संजय उपरोक्त हाजिर मिला। पूछताछ दौरान संजय डेंटल लैब/क्लीनिक के संचालन संबंधी कोई डिग्री व अन्य दस्तावेज पेश नहीं कर सका। फर्जी डेंटल लैब चलाने के संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply