फरल गांव में युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 3 आरोपी पहले ही किये जा चुके गिरफ्तार 

February 24, 2023 223 0 0


कैथल, 24 फरवरी () फरल गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एसआई ईश्वर सिंह द्वारा करते हुए आरोपी बाली ब्राह्मण गोहाना जिला सोनीपत निवासी नितेश उर्फ सोना उर्फ सोनू को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि पलविन्दर सिहं पुत्र भाग सिंह निवासी डेरा भाग सिहं नजदीक गोडा पुली फरल के कथन पर थाना पूंडरी में दर्ज मामले अनुसार 5 दिसंबर को वह सांय के लगभग 06-30 बजे अपने डेरे पर मौजूद था। जो उसे उसी समय बाहर सडक गोडा पुली की तरफ खेती से पोटाश विस्फोट की आवाज सुनाई दी। जो उसने आवाज सुनकर गेट खोलकर देखा तो गेट के सामने एक नौजवान लड़का खड़ा था। उसके देखते-देखते वह लडका लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया। जिसके पेट में गोली लगी थी। शिकायतकर्ता के पूछने पर उस लडके ने अपना पता सोनीपत बताया तथा वह बेहोश हो गया। उसने देखा कि दो नौजवान लड़के फरल की साइड से मोटरसाइकिल पर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। जो उन मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लडकों ने गोली मारकर उस नाम नामालूम नौजवान लडके की हत्या कर दी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। जांच दौरान मृतक की पहचान 22 वर्षीय आशीष निवासी गढी सिसाना जिला सोनीपत के रूप में हुई थी। मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा पहले ही आरोपी लवदीप उर्फ दीप निवासी कौत जिला मोगा पंजाब, गुरप्रीत उर्फ गोपी निवासी फरल तथा शहनवाज आलम उर्फ बबाब निवासी रामपुर जिला किशनगंज पश्चिम बंगाल हाल कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया जा चुका है। मृतक आशीष उपरोक्त आरोपी सोनू निवासी बाली ब्राह्मण गोहाना जिला सोनीपत के माध्यम से लवदीप, गुरप्रीत, शाहनवाज के संपर्क में आया था। लवदीप, गुरप्रीत, शहनवाज तथा मृतक आशीष ने मिलकर सोनु के कहने पर पटियाला में किसी व्यापारी का मर्डर करना था। जिस संबंध में ये मिलकर रैकी कर चुके थे। 5 दिसंबर को लवदीप व आशीष ने ठेका फरल से शराब ली तथा फरल में ही इकटठा बैठ कर शराब पी थी। जो वहां पर लवदीप व आशीष की आपस में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद मृतक आशीष ने अपना अवैध पिस्तौल निकाल लिया था, जो गुरप्रीत व शाहनवाज ने लवदीप को कहा यह हमें गोली मार सकता है क्यों न हम पहले ही इसे खत्म कर दे। इसके बाद लवदीप ने आशीष को 6 गोलियां मार कर उसकी हत्या करदी। सोनु उपरोक्त द्वारा ही सभी आरोपियों को असला उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी नितेश उर्फ सोनु पहले ही किसी अन्य मामले में करनाल जेल में बंद था, जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। वीरवार को आरोपी नितेश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ व कागजी कार्रवाई उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: kaithal police, kaithal sp, sp maqsood ahmad Categories: क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!