प्रदेश का पहला ए-वन रेलवे जंक्शन बनेगा नरवाना, 20 करोड़ की लागत से होगी कायाकल्प

August 9, 2023 183 0 0


कैथल ( रमन ), अमृत भारत योजना के तहत नरवाना रेलवे जंक्शन का 20 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगी। इसकी तैयारियों का निरक्षण करने सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ट्रेन के माध्यम से नरवाना स्टेशन पहुंची। सुनीता दुग्गल ने दावा किया कि बीजेपी ने जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है, उद्घाटन भी अपने हाथों से किया है। उन्होंने नरवाना वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्टेशन ए-वन क्लास का बनेगा। नरवाना जंक्शन का दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। PunjabKesari    सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत नरवाना रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन हरियाणा प्रदेश का पहला ए वन रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस पर लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सांसद ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत सिरसा लोकसभा के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत पहले फेस में सिरसा तथा नरवाना के रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा, दूसरे फेस में शेष बचे रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर पूरा वातानुकूलित होगा। इसमें पार्किंग व पार्क, कैंटीन ऐसी वेटिंग हाल सब सुविधा होगी। स्टेशन परिसर में यात्रियों को पार्क के साथ पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों ने जंक्शन के नए भवन की डिजाइन तैयार की है। रेलवे जंक्शन का नया भवन बनने के बाद यात्रियों के लिए परिसर में बड़ा प्रतीक्षालय बनेगा, जिसमें यात्री ट्रेनों के विलंब होने पर आराम कर सकेंगे।


Tags: a one railway junction in haryana, narwana me banega a one railway junction, narwana railway station Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!