पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने दी डिग्रियां, बोले- बेटियों को इंजीनियरिंग में आगे बढ़ाने की जरूरत

August 12, 2023 86 0 0


कैथल ( रमन ),  33वें दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति ने 1660 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी, इनमें नौ गोल्ड मेडलिस्ट सम्मानित किए। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद को भी मानद उपाधि दी गई।

दीक्षांत समारोह में छात्रा को डिग्री व मेडल प्रदान करते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व अन्य

कुरुक्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का मतलब डिग्री हासिल करना ही नहीं, बल्कि अच्छा इंसान बनना होता है। शिक्षण संस्थान भविष्य के निर्माता होते हैं। वे न केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें अच्छा नागरिक और सफल कर्मी बनाते हैं। कुरुक्षेत्र की इसी धरा से कर्म का संदेश दुनिया को दिया गया।
अब शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यार्थियों को अच्छे कर्म करने के लिए समाज में आगे आना चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बेटियों को इंजीनियरिंग में आगे बढ़ाने पर जोर दिया। इससे पहले विश्वविद्यालय की पत्रिका स्मारिका का विमोचन भी किया।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि किसी समाज का विकास सही मायनों में तभी होता है, जब उस समाज की नारी शक्ति शिक्षित व सशक्त हो। एक शिक्षित बेटी दो परिवारों को शिक्षा और ज्ञान के महत्व से अवगत करवाती है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही हैं, उन्हें इंजीनियरिंग में भी आगे बढ़ाना होगा।

समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की तरफ से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद को समाज व देशहित में कार्य करने पर समाज विज्ञान संकाय में डी.लिट् की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। वहीं स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के सभी यूटीडी छात्र (2021-22 में उत्तीर्ण), पीएचडी 2023 के 88 शोधार्थियों सहित कुल 1660 विद्यार्थियों को समारोह में डिग्रियां दी गईं।

केयू के छात्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मिला जापानी भाषा का सर्टिफिकेट

पूर्व राष्ट्रपति ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स इन जैपनीज लैंग्वेज एंड कल्चर के प्रथम बैच के विद्यार्थियों में शामिल मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कुलपति प्रो. सोमनाथ, वैंकटेशन उमाशंकर, अनंत प्रकाश पांडे, योगेंद्र चौधरी व पवन कुमार को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
बेटियां बढ़ रहीं आगे : राज्यपाल
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केयू ने पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को अपने यूजी प्रोग्राम में लागू करके सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का अर्थ जीवन भर सीखना है, यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साबित किया है। राज्यपाल ने कहा कि संकायों में नौ गोल्ड मेडल लेने वाले विद्यार्थियों में से आठ बेटियां हैं और गोल्डमेडल लेने वालों में 55 में से 41 छात्राएं हैं, यह बेटियों के आगे बढ़ने का प्रमाण है।
कर्तव्य की परीक्षा अभी बाकी : मनोहर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन परीक्षा पास करने के बाद ज्ञान के नाते तो सही है, लेकिन कर्तव्य की परीक्षा अभी बाकी है। समाज में शिक्षा का उपयोग करके सेवा का काम करना है। मुख्यमंत्री ने जापानी भाषा का सर्टिफिकेट मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जापानी भाषा में 30 दिन की सभी ऑनलाइन कक्षाएं लगाईं। उन्होंने जापानी भाषा सिखाने के लिए जापान के शिक्षकों का भी आभार जताया और कहा कि भाषाओं से हमारे संबंध गहरे होते हैं। उन्होंने सीखे गए जापानी भाषा के कुछ वाक्य भी सुनाए। समारोह में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय की रिपोर्ट पढ़ी और कहा कि हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।


Tags: cm manohar lal khattar, kuk university, kurukshetra university me phunche ex president kovind, ramnath kovind Categories: ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!