पुलिस द्वारा एक स्पेशल अभियान के तहत अंडर-एज चालकों व ओवर स्पीड ड्राइविंग के काटे चालान

April 20, 2023 89 0 0


पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पीके अग्रवाल के दिशा निर्देश अनुसार सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व यातायात हादसों से बचाने हेतु अंडर-एज व ओवर स्पीड चालकों के खिलाफ पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा, श्री हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक कैथल अभिषेक जोरवाल के निर्देश पर वीरवार को जिला में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंडर-एज व ओवर स्पीड चालकों के चालान किए गए। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कैथल के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने स्तर पर अलग अलग टीम तैयार करके अपने अधिकार क्षेत्र में एक स्पेशल अभियान के तहत अंडर-एज चालकों व ओवर स्पीड ड्राइविंग के चालान करने के साथ साथ चालकों व आमजन जागरुक भी किया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि दिन प्रतिदिन सडके खून से लाल हो रही है जो जिला पुलिस सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है जो पुलिस का प्रयास है कि सडके रक्त रहित हो लेकिन यह तभी संभव है जब आमजन यातायात के नियमों के प्रति सजग होगा। अक्सर हम देखते है कि नाबालिग बच्चे वाहन लेकर सड़क पर निकलते है और जाने अनजाने में लिमिट से ज्यादा स्पीड में चलाते है, जिससे दुर्घटना का बहुत ज्यादा खतरा बना रहता है। प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर काबू किए गए नाबालिग चालकों का चालान करने के साथ साथ उन्हें समझाया गया कि वह 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन न चलाए। 18 वर्ष के बाद भी मोटर व्हीकल के नियम कायदों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही वाहन चलाएं। इसके अलावा ओवर स्पीड चालकों को भी स्पीड लिमिट में चलने बारे बताया गया। आमजन को बताया गया कि दुर्घटना से देर भली होती है। स्पीड लिमिट में चलने से हमारे खुद के साथ साथ दूसरे भी सुरक्षित रहेगें। जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने नाबालिग बच्चों को व्हीकल न दे तथा ड्राईविग स्पीड लिमिट में करे। एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि भविष्य में भी अंडर-एज चालकों व ओवर स्पीड चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Tags: #kaithal_police, #kaithal_sp, haryana DGP Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!