कैथल, 11 जून, नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला करके नशा तस्कर को छुड़ाने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई सुरेश द्वारा करते हुए आरोपी गांव कल्लर माजरा निवासी नायब राम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना चीका पुलिस में तैनात एएसआई विक्रम सिंह की शिकायत के अनुसार 25 जून को चीका थाने में नशा तस्करी को लेकर एक मुकदमा दर्ज हुआ था। एंटी नारकोटिक सेल ने कल्लर माजरा निवासी आरोपित महिला बचनी देवी को 112 ग्राम अफीम के साथ काबू किया था। महिला ने बताया था कि उसने अफीम जेठ अजैब राम से ली थी। 17 जुलाई को आरोपित अजैब राम के गांव में होने की सूचना मिलने पर वह, एएसआई जगदीश, चालक मनप्रीत, होमगार्ड जगतार और चीका थाना प्रबंधक लहणा के साथ गांव कल्लर माजरा में पहुंचे। शाम करीब साढ़े सात बजे टीम गांव में पहुंची और आरोपित के घर गई। मौके से अजैब राम को पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाने लगे। उसी समय कुछ महिलाएं और अन्य अज्ञात व्यक्ति वहां आ गए। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी और आरोपित को गाड़ी से उतार लिया। आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और नशा तस्कर को छुड़वा कर ले गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी नायबराम उपरोक्त वारदात में शामिल था। आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply