पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कैथल पी.ओ. स्टाफ के एएसआई महा सिंह की टीम द्वारा चीचडवाला जिला पटियाला पंजाब निवासी उद्धघोषित आरोपी रज्जी राम को काबू करने में सफलता प्राप्त की। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर 3 अक्तूबर 2021 को रामथली अनाज मंडी से बाइक चोरी करने का आरोप है, जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज है था। आरोपी को उक्त मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 28 जुलाई 2023 को पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी रज्जी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुछताछ जारी है।
Leave a Reply