कैथल (रमन), राजौंद थाना क्षेत्र से पिस्तौल के बल पर नकदी व मोबाइल लुटने के मामले मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई गुरदान सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला करनाल के गांव ललैन निवासी प्रवीन उर्फ खली को पंघाला रोड ललैन से काबु करके गिरफ्तार कर लिया गया। करनाल के आनंद विहार कॉलोनी करनाल निवासी रवि की शिकायत अनुसार वह आनंद विहार कॉलोनी करनाल के अमित की टाटा 407 गाड़ी चलाता है। 17 अगस्त को वह करनाल से गाड़ी में दूध भरकर कैथल आया था और 18 अगस्त को वह दूध उतार कर सफीदों के लिए चला। जब वह सुबह करीब साढ़े तीन बजे गांव किच्छाना कुई से थोड़ा आगे शंकर ढाबे के पास पहुंचा तो एक गाड़ी में सवार चार लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी रोक ली। उन्होंने गाड़ी रुकवाई और कहने लगे की आप गाय चोरी करके ले जाते हो अपनी गाड़ी चेक करवाओ। हम गोरक्षा दल से हैं। उसने अपनी गाड़ी चेक करवा दी और कहा कि वह केवल दूध की आपूर्ति करता है। इसके बाद वह करीब एक किलोमीटर ही वह राजद की तरफ चला था। उन चारों ने दोबारा से गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। उनमें एक ने हाथ में ली गई पिस्तौल उसकी तरफ तान दी। फिर धमकी देकर नीचे उतर जाने को कहा और कहा तेरे पास जो भी है हमें दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। इससे वह काफी डर गया था। गाड़ी से नीचे उतरते ही दूसरे लड़के ने अपने हाथ में लिया हुआ चाकू गर्दन पर रख दिया और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल लिया। एक व्यक्ति उसकी गाड़ी में बैठ गया और बाकी तीन व्यक्तियों ने रास्ते में उसकी लोवर की जेब से 24 हजार 790 रुपये निकाल लिए और मंडवाल रोड पर पीर बाबा के पास ले गए। जहां पर उन्होंने गाड़ी में भरी दूध की 13 करेट व 20 करेटो से दूध की थैलियां निकाल कर अपनी गाड़ी में रख ली। उसका फोन भी छीन लिया। तथा सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी प्रवीन मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पुछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply