कैथल 11 मई, थाना ढांड के अंतर्गत एक गांव से चोरी हुए पशु मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एएसआई रामचंद्र द्वारा करते हुए आरोपी मोहम्मद युसूफ निवासी कुंडा खुर्द थाना गंगोह जिला मुजफ्फरनगर यूपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संगरौली निवासी जसवंत की शिकायत अनुसार 21 मार्च 2023 की रात को अज्ञात व्यक्ति उसके पशुबाडा से एक भैंस व एक काटडा/काटडी चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी उपरोक्त इससे पूर्व एक अन्य पशु चोरी मामले में करनाल जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। बुधवार को आरोपी उपरोक्त को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय से आरोपी का 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply