कैथल ( रमन ), हाईकोर्ट के डबल बेंच ने CET (संयुक्त पात्रता परीक्षा) पर लगी रोक हटा दी है। कल 6 अगस्त को होने वाली CET की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 5 अगस्त को स्थगित हुई परीक्षा को भी जल्द आयोजित कराया जाएगा। आज सुबह CET के मेंस एग्जाम (कैटेगरी-56) को स्थगित कर दिया गया था। सरकार की याचिका पर डबल बेंच में आज सुनवाई हुई। डबल बेंच ने सुनवाई करते हुए आदेश दिए कि CET एग्जाम होगा, लेकिन परिणाम जारी करने पर रोक रहेगी। 5 जिलों में ये परीक्षा होनी है। इनमें पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और हिसार शामिल हैं। इन 5 जिलों में ग्रुप-56 और ग्रुप-57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है। HSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक होगी परीक्षा
Leave a Reply