नूंह में हिंसा के आरोपी का एनकाउंटर! पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने पकड़ा

August 22, 2023 233 0 0


कैथल (रमन), नूंह हिंसा के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। नूंह की अपराध शाखा ने आमने-सामने फायरिंग के बाद आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। वह ढिडारा तावड़ू का रहने वाला है। मुठभेड़ के बाद उसे तावड़ू स्थित अरावली की पहाड़ियों के खंडहर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर पर गोली लगी है। आरोपी को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस को उससे एक अवैध देसी कट्‌टा और 5 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये मुठभेड़ सोमवार रात 10:30 बजे हुई थी। नूंह अपराध शाखा (CIA) निरीक्षक अमित को सूचना मिली कि हिंसा के मामले में संलिप्त एक आरोपी आमिर सीलखो पहाड़ के एक खंडहर में है। सूचना मिलते ही गठित की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी द्वारा फायर किया। जिसके बाद सीआईए टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में आरोपी के दाएं पैर में गोली लग गई।


Tags: #HARYANA POLICE, nuh hinsa, nuh hinsa ke aaropi ka encounter, nuh mewat hinsa Categories: nuh, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!