कैथल 25 मई, नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर उनको अश्लील विडियो दिखाने व आडियो रिर्कोडिंग करने के मामले की जांच महिला थाना प्रभारी लेडी इंस्पेक्टर गीता द्वारा करते हुए आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्तियों की शिकायत अनुसार उपरोक्त आरोपी दीपक गांव की नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने पास बुलाकर उनको पैसों का लालच देकर अश्लील वीडियो दिखाता है और उनकी आवाज “यार मुझे पैसे दे दो” रिकोडिंग करवाकर सोशल मीडिया पर डालने व अन्य लोगों के पास भेजने का डर दिखा कर ब्लैकमेल करता व धमकाता कि तुम किसी को मत बताना मैं आपको पैसे देता रहूंगा। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ उपरांत आरोपी दीपक न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply