नाबालिग लडकी को बेचने का सौदा तय करने वाली मां गिरफ्तार

August 12, 2023 159 0 0


कैथल ( रमन ), 12 अगस्त: महिला विरुद्ध अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर लगाम कसते हुए महिला थाना पुलिस की एएसआई मनजीत कौर द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का सौदा तय करने के मामले की जांच करते हुए आरोपिया मां निवासी कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि कैथल शहर के रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत अनुसार उसकी शादी प्रमिला (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी। उस शादी से उसके तीन लडकी व एक लडका है। जो उसकी पत्नी के नवीन निवासी बरकताबाद जिला झज्जर के साथ अवैध संबंध थे तथा इस चक्कर में उसकी पत्नी कई बार घर छोड कर भी जा चुकी थी। उसने रिश्तेदारों के दबाव के चलते उसने प्रमिला को समझौता होने के बाद अपने घर पर रख लिया था। इसके बाद भी मेरी पत्नी घर से चली गई थी लेकिन पुलिस के माध्यम से घर वापिस आ गई थी। मेरी पत्नी मेरे को बार बार कहती थी कि तेरे बच्चों को बेच दूंगी। शिकायतकर्ता अनुसार नवीन उपरोक्त गैर मौजूदगी में मेरे घर आता था। एक दिन घर पर मेरी नाबालिग बेटी अकेली थी और मैं व मेरी मां बाहर गए थे। तब मेरी पत्नी ने नवीन को बुलाया और नवीन ने मेरी नाबालिग बेटी के साथ छेडखानी की तथा उसको जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। जब मेरी बेटी इस बारे अपनी मां को बताया कि मेरी पत्नी ने मेरी बेटी को कहा मैने तुझे 50 हजार रुपए में इसको बेच दिया है और उन्होंने मेरी बेटी को धमकाया कि अगर तूने इन बातों बारे किसी को बताया तो तुझे व तेरे पापा को जान से मरवा देगें। जिस बारे महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही आरोपी नवीन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ दौरान महिला आरोपिया ने कबूल किया कि उसने नवीन को उसकी नाबालिग बेटी को बेचने का सौदा तय किया था। महिला आरोपिया के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Tags: kaithal crime news 2023 Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!