महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एक नाबालिगा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले की जांच थाना प्रबंधक ढांड एसआई विजेंद्र की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कुलदीप उर्फ दीपा निवासी चुहडमाजरा को काबु कर लिया गया। थाना ढांड अंतर्गत एक गांव निवासी महिला की शिकायत अनुसार 23 सितंबर को कुलदीप उपरोक्त द्वारा उनके घर में घुसकर उसकी करीब 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री के छेडछाड व गंदी हरकते की गई तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply