कैथल, 09 सितंबर (अजय धानियां)महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले जाने तथा दुराचार मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई जयभगवान की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव उमरा जिला हिसार निवासी सैंटी को गिरफतार कर लिया गया। थाना पूंडरी अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार 11 जून को उसकी करीब 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उक्त आरोपी शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले गया था। पुलिस द्वारा नाबालिगा बरामद की जा चुकी है। जिसकी मेडिकल जांच उपरांत दुराचार की पुष्टि हुई थी। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत नाबालिगा को वारसान के सुपुर्द किया जा चुका है। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply