कैथल 01 अगस्त () महिला विरुध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में आरोपी को थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पूंडरी के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार 11 जुलाई 2023 की रात को उसकी करीब 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपी शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले गया था। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच दौरान पुलिस द्वारा नाबालिगा बरामद करके नियमानुसार कार्रवाई के तहत वारसान के सुपुर्द किया जा चुका है। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply