नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जिला नागरिक अस्पताल में जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

June 26, 2023 64 0 0


 

कैथल, 26 जून, अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति जागरूकता दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्करों द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ जिला नागरिक अस्पताल में जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डॉ. सचिन मांडले, पीएमओ डॉ. मिनाक्षी गोयल, डॉ. राजीव मितल, डॉ. डीसी ठुकराल, डॉ. आर डी चावला, डॉ. नवराज सिंह, रामफल कश्यप व अन्य स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. नवराज सिंह ने बताया कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अत: यह अति आवश्यक है कि नशा मुक्त अभियान में सर्वाधिक संख्या में जुड़ें। देश की इस चुनौती कैसे स्वीकार करते हुये प्रतिज्ञा करें कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त कराएंगे, क्योंकि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत गत 12 जून 2023 से 26 जून 2023 तक नशा मुक्ति पखवाड़ा चलाया गया था।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!