कैथल, 01 जुलाई, नशा तस्करों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार लगातार शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को चौकी अनाज मंडी पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को 330 ग्राम गांजा पत्ती सहित काबु कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौंकी अनाज मंडी पुलिस प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान जाखौली अड्डा कैथल पर मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि सैंसी बस्ती जाखौली अड्डा कैथल निवासी रमेश उर्फ मेशा नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बेचने का काम करता है। जो रमेश अभी ट्रक यूनियन के गेट पर बैठा है तथा आने जाने वालो को गांजा पत्ती बेच रहा है, जिसे रेड करके काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए ट्रक यूनियन कैथल के गेट के पास दबिश देकर संदिग्ध रमेश उपरोक्त को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंची एईटीओ कैथल राजेश रहलान के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पॉलीथिन से 330 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके चौकी अनाज मंडी से मौके से पहुंचे एएसआई सुरेश कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply