नशा तस्कर काबू, 1 किलो 150 ग्राम चुरापोस्त बरामद
October 7, 2023 71
0 0

कैथल (रमन सैनी) जहां पुलिस द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाकर जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में गांव दाबनखेडी से एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम शुक्रवार को शाम के समय गश्त दौरान दाबनखेडी क्षेत्र में मौजुद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि दाबनखेडी निवासी अंग्रेज सिंह अपने घर के आसपास ग्राहकों को चुरापोस्त बेचने का धंधा करता है। अगर तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो आरोपी को चुरापोस्त सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान अंग्रेज उपरोक्त के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध अंग्रेज उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सीवन सुनील कुमार के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में पोलोथिन से 1 किलो 150 ग्राम चुरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे एसआई सत्यवान द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Tags: kaithal police, kaithal sp
Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply