कैथल, 18 अक्तूबर (अजय धानियां) युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर पुलिस द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार निरंतर रूप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके दौरान चौकी महमुदपुर पुलिस द्वारा नाकाबंदी दौरान एक नशा तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। चौकी महमुदपुर पुलिस प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह की टीम सायं के समय गश्त दौरान महमुदपुर क्षेत्र में मौजुद थी। जहां सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि अजीमगढ निवासी देवेंद्र सिंह नशीला पदार्थ हेरोइन चिट्टा बेचने के काम करता है। जो अभी हैरोईन लेकर अजीमगढ से महमुदपुर की तरफ आएगा, जिसको नाकाबंदी करके हैरौइन सहित काबु किया जा सकता है। पुलिस द्वारा सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देकर रैडिंग पार्टी का गठन करके हांसी बुटाना नहर पुल अजीमगढ पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद अजीमगढ साईड से पैदल आए देवेंद्र उपरोक्त को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गुहला सुनील कुमार के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 20 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद हुआ। थाना गुहला में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष चंद द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply