कैथल, 22 अगस्त (रमन), युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार निरंतर रूप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके दौरान एंटी नारकोटिक सैल द्वारा चीका से एक आरोपी को 118 ग्राम अफीम सहित काबु कर लिया गया। एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान कैथल चीका रोड पर मौजूद थी। जहां सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि शक्ति नगर चीका निवासी संभालू राम की पुरानी सब्जी मंडी चीका में करियाणा की दुकान है। जहां संभालू राम उपरोक्त करियाणा दुकान के आसपास ग्राहको को अफीम बेचने का काम करता है। जो अभी भी दुकान के बाहर किसी ग्राहक को अफीम देने के लिए खडा है, जिसको तुरंत रेड करके अफीम सहित काबु किया जा सकता है। पुलिस द्वारा मुस्तैदी का परिचय देकर तत्पर कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान पर दबिश देकर दुकान के पास से संदिग्ध संभालू राम उपरोक्त को काबु कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार गुहला सुनील कुमार के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी संभालू राम के कब्जे में एक पन्नी से 118 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना चीका में मामला दर्ज करके आरोपी को थाना चीका से मौके पर पहुंचे एएसआई ईशम सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पुछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply