( कैथल ) युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर पुलिस द्वारा एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार निरंतर रूप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके दौरान एंटी नारकोटिक सैल द्वारा एक आरोपी को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 34.46 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान खनौरी बाईपास कैथल के पास मौजूद थी। जहां सहयोगी सूत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की सिरटा रोड कैथल निवासी गोविंदा मादक पदार्थ चरस बेचने का धंधा करता है, जो अब भी अपने घर के बाहर बैठकर ग्राहको को नशीला पदार्थ बेच रहा है। पुलिस द्वारा सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देकर रेडिंग पार्टी का गठन करके गोविंदा के मकान पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर घर के बाहर से भागने का प्रयास कर रहे संदिग्ध गोविंदा उपरोक्त को मुस्तैद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। संदिग्ध को नियमानुसार कार्रवाई के दौरान लघु सचिवालय स्थित इटीओ कैथल राजबीर के समक्ष पेश किया गया। तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पॉलिथीन से 34.46 ग्राम चरस ( सुल्फा ) बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे थाना शहर पुलिस के एएसआई राजेश कुमार द्वारा एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply