नशा खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार


कैथल, 04 सितंबर () नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद  द्वारा दिए गये आदेश पर खरा उतरते हुए नशा तस्कर से 1 क्विंटल डोडा पोस्त खरीदने के मामले में आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा गिरफतार कर लिया गया।  आरोपी रविवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पुछताछ के 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
एसपी मकसूद अहमद ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा एक एनडीपीएस एक्ट मामले की जांच करते हुए आरोपी सुखदेव उर्फ सैबी निवासी डेरा बाजीगर भुना को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एसआई राजेंद्र सिंह की टीम द्वारा 19 अगस्त को एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत थेह मुकेरिया गांव के रकबा में चीका कैथल रोड पर नाकाबंदी दौरान कैथल की साइड से आए कंटेनर को रुकवा कर आरोपी बरटा निवासी बलिंद्र सिंह उर्फ बिंद्र को काबु किया गया था। जांच दौरान कनटैनर में रखे तीन प्लास्टिक कटटो से 56 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ था। थाना गुहला में मामला दर्ज करके आगामी जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा अमल में लाई गई थी। पूछताछ दौरान आरोपी बलिंद्र ने कबुल किया था कि बरामदशुदा डोडा पोस्त के अतिरिक्त उसने 4 कट्टो में 1 क्विंटल डोडा पोस्त सुखदेव उर्फ सैबी उपरोक्त को दे दिए थे, जिससे उसने 50 हजार रुपए भी प्राप्त किए थे। आरोपी रविवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पुछताछ के 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!