नरडांचल विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया जीत का परचम

September 2, 2023 50 0 0


कैथल (रमन), स्कूल के डीपीई रणदीप ढुल ने बताया कि ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभा को खेलों के माध्यम से निकाला जा सकता है विद्यालय में भी प्रतिभा की कमी नहीं इस वाक्य को सार्थक कर दिखाया नरडांचल स्कूल के बच्चों ने जिला स्तरीय खेलों में सभी प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है हमारे स्कूल के बच्चों ने कड़ी मेहनत करते हुए अलग-अलग श्रेणी व खेलों में जिला स्तर पर अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया MD सुरेश नैन जी ने टीम के इंचार्ज रणदीप डीपीई व सतीश पीटीआई और उनकी टीम को बधाई दी स्कूल में खिलाड़ियों को मेडल पहनकर वह मिठाई खिलाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया वह बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । रणदीप ढुल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के 50 से ऊपर खिलाड़ी भाग लेंगे अपना व अपने स्कूल के साथ-साथ है जिले का भी नाम रोशन करेंगे ।

  • प्रतियोगिताओं के परिणाम
    1. खो – खो अंडर -19 लड़कियां प्रथम
    2. खो – खो अंडर – 19 लड़के प्रथम
    3. हैंडबॉल लड़के अंडर -14 व अंडर – 17 प्रथम
    4. थ्रो बॉल अंडर-19 लड़के द्वितीय
    5. खो – खो अंडर – 17 लड़कियां द्वितीय
    6. वॉलीबॉल अंडर -19 लड़के द्वितीय
    7. वॉलीबॉल अंडर -14 लड़के द्वितीय
    8. विद्यालय के लगभग 50 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

Tags: Students of Nardanchal Vidyalaya hoisted the flag of victory in the district level sports competition., नरडांचल विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया जीत का परचम Categories: कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!