धान सीजन खरीद प्रक्रिया में सभी इंतजाम होने चाहिए समय रहते पूरे, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को नहीं आनी चाहिए किसी भी प्रकार की परेशानी, मंडियों में हो साफ-सफाई, पेयजल आदि मूलभूत सभी सुविधाएं :- डीसी प्रशांत पंवार, डीसी प्रशांत पंवार ने खरीद प्रक्रिया व अन्य विषयों पर ली संबंधित अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कैथल (रमन सैनी) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि आने वाले धान सीजन में खरीद प्रक्रिया संबंधित जितने भी इंतजाम है, वह समय रहते पूरे होने चाहिए। खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। मंडियों में साफ-सफाई, पेयजल आदि सभी मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए।
डीसी प्रशांत पंवार लघु सचिवालय में खरीद पक्रिया व अन्य विषयों पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी ने कहा कि सीजन में किसानों की सुविधा के लिए गेट पास संबंधित जो भी कार्य है, वह दुरूस्त होने चाहिए, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। खरीद होेने के बाद उठान का कार्य निरंतर व तेज गति से होना चाहिए, जिससे मंडियों में व्यवस्थित ढंग से पूरी खरीद प्रक्रिया संपन्न हो सके। सभी मंडियों में झरनें, डिजिटल कांटे व नमी मापक यंत्रों की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए। सभी एसडीएम अपने-अपने उपमंडल पर खरीद प्रक्रिया ठीक प्रकार से करवाएंगे और निरंतर इसकी मोनिटरिंग भी करते रहेंगे।
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला में फानों यानि फसल अवशेषों में आग लगाने की घटना नहीं घटे, इसके लिए पहले से ही किसानों को जागरूक करते रहे। सभी स्थानों पर कमेटियां पहले ही गठित हैं, वे सभी अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए क्षेत्र में निरंतर दौरा करते रहें और प्रतिदिन की रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भी देना सुनिश्चित करें। इसके साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन हेतू जो भी योजनाएं हैं, उसके बारे में किसानों को निरंतर जागरूक करें, ताकि किसान फसल अवशेषों का प्रबंधन करके अपनी आय में भी बढ़ोत्तरी कर सके और पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर एसडीएम कपिल कुमार, देवेंद्र शर्मा व कृष्ण कुमार, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, नायब तहसीलदार आशीष के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतू 30 सितंबर तक बनवा सकते हैं वोट :- डीसी
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतू 30 सितंबर तक वोट बनवाए जा सकते हैं। जिला में गुहला, कांगथली व कैथल तीन वार्ड हैं। वोट बनवाने के लिए निर्धारित मापदंडों अनुसार संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को आवेदन किया जा सकता है।
Leave a Reply