कैथल, 09 जून ( ) वीरवार की शाम अंबाला रोड कैथल स्थित एक होटल पर छापा मार कर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने के आरोपी में होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सांयकालीन गश्त दौरान डीएसपी उमेद सिंह तथा महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम खुफिया सूत्रों से एक सूचना मिली कि सर छोटू राम चौक के निकट स्थित पालकी होटल में बाहर से लड़कियों को लाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जाता है। सुचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस ने एक टीम का गठन करके एक पुलिस कर्मचारी को सादी वर्दी में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। उसे पांच सौ रुपये का नोट दिया। उसने काउंटर पर बैठे गांव क्योड़क निवासी सीता राम से बात की। इसके बाद होटल मालिक सीताराम ने पैसे लेकर लड़की पेश कर दी। ईशारा मिलते ही डीएसपी उमेद सिंह की टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो फर्जी ग्राहक बनाया गया पुलिस कर्मचारी व एक महिला वहां थे। काउंटर पर बैठे व्यक्ति की पहचान क्योड़क निवासी सीताराम के रूप में हुई। काउंटर के दराज में 1500 रुपये मिले। इनमें एक नोट वह भी था, जिसे पुलिस कर्मचारी को देकर भेजा गया था। आरोपी सीताराम के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके डीएसपी उमेद सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply