कैथल, 23 मार्च, विधायक लीला राम ने कहा कि देश की आजादी के लिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसे महान वीरों के बलिदान के परिणाम स्वरूप हमें आजादी मिली और आज हम आजादी की खुली फिजा में सांस ले रहे हैं। ऐसे महान सपूतों का ऋण देशवासी कभी नहीं चुका सकते।
विधायक लीला राम अपने आवास पर शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन तीनों महान सपूतों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाई और आजादी की एक ऐसी चिंगारी जलाई जो समूचे देश में फैली और क्रांति का सूत्रपात हुआ। ऐसे महान शहीदों से युवा वर्ग को प्रेरणा लेकर देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए। महान शहीदों के पदचिन्हों पर चलते हुए सभी को सभ्य समाज की स्थापना में अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए।
इस मौके पर हरपाल शर्मा क्योडक, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, विनोद कुमार, जग्गा राम सैणी, भाग सिंह खनोदा, कुशलपाल सैन, संदीप गोयल, संतू कठवाड, कपिल सिरोही, इन्द्र क्योडक, तरसेम, सतीश तंवर, सोनू सैनी, सतपाल सैनी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply